संगम कला ग्रुप की कार्यकारणी घोषित

Uncategorized

sangam kala groupफर्रुखाबाद: रविवार शाम संगम कला ग्रुप की बैठक के दौरान कार्यकारणी की घोषणा कर दी गयी| जिसमे नव घोषित पदाधिकारियों को कमेटी के विषय में चर्चा की गयी|
कमेटी ने 21 सितम्बर को होने वाली आल इंडिया सिंगिंग टैलेंट के अंतर्गत गायन प्रतियोगिता हेतु नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया| जिसमे नीरज शुक्ला को अध्यक्ष के अलावा विकास दुबे, अनुभव लाल, असलम सिद्दीकी, मुदित टंडन, संजय श्रीवास्तव, अविनाश दुबे, आशू मिश्रा, रिंकू गुप्ता, बाबी दुबे, राजीव दुबे, अतुल टंडन आदि को पदाधिकारी बनाये गये है|
बैठक का संचालन असलम सिद्दीकी ने किया|
इस दौरान कहा गया की 21 सितम्बर को होने वाली गायन प्रतियोगिता के विजेताओ को नबम्बर में दिल्ली में होने वाली आल इंडिया फाइनल में भाग लेने का मौका मिलेगा |
इस दौरान टिल्लू यादव, कपिल दुबे, हरि शेखर, राकेश पाण्डेय, रमेश आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल तिवारी ने की|