विजय ने किया बालीबाल टूनामेंट का उद्घाटन

Uncategorized

vijy yadavफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य बढपुर तृतीय से चुनाव मैदान में उतरे प्रधान विजय यादव ने पुलिस लाइन के सामने मैंदान में बालीबाल टूनामेंट का भव्य शुभारम्भ किया|

द्वितीय सुभाष मेमोरियल टूनामेंट का उद्घाटन करने पंहुचे युवा प्रत्याशी विजय यादव का सभी ने फुलमालाओ के साथ स्वागत किया| इसके बाद विजय ने टूनामेंट का फीता काट कर उद्घाटन किया| इस दौरान उन्होंने कहा की टीवी व इंटरनेट के आगे युवाओ की रूचि खेलकूद से कम सी होती जा रही है| खेल हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखता है| इस लिये हमे खेलो के प्रति रूचि रखनी चाहिए| उन्होंने सभी खिलाडियों का परिचय लिया और सभी का उत्साह वर्धन किया| टूनामेंट में कानपुर, तिर्वा, समधन, फतेहगढ़ सहित कई जिलो की टीमो ने हिस्सा लिया|

इस दौरान धर्मेन्द्र प्रताप, संजय शुक्ला, सुरजीत यादव, मिन्ट्टू यादव, पुष्कर मिश्रा केशब सिंह आदि लोग मौजूद रहे|