रमन हत्याकाण्ड: तंत्र मंत्र का भी ज्ञाता है फरार आरोपी हरनाथ सिंह बाबा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों 26 नवम्बर को गढि़या ढिलावल से पांच वर्षीय रमन को गायब करके उसकी हत्या कर शव बघार नाले में फेंकने के बाद खोजी कुत्ते लैमन की निशानदेही पर पकड़े गये दोनो आरोपियों के बाद पुलिस को हरनाथ सिंह बाबा की सरगर्मी से तलाश है। बाबा के विषय में अगर सूत्रों की मानें तो वह तंत्र मंत्र का भी ज्ञाता बताया गया है।

रमन हत्याकाण्ड में फरार तीसरा आरोपी हरनाथ सिंह बाबा शव मिलने वाले दिन से ही भूमिगत हो गया है। बाबा की पत्नी उमा देवी ने बताया कि बाबा मोहम्मदाबाद रोड पर स्थित निसाई गांव में वन विभाग में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी है। उसका किशनपाल से काफी दिनों से उठना बैठना रहता था। किशनपाल बाबा के द्वारा अपने खेतों में पानी भरवाने का भी काम करवाता था और उसके पैसे भी बाबा को नहीं देता था। बाबा की पत्नी उमादेवी ने बाबा को निर्दोष बताते हुए आरोप किशनपाल पर ही लगाया है।

बाबा के फरार होने के बाद घर में अकेली रह रही उमादेवी अपने तीन लड़कों व तीन लड़कियों के साथ रहती है। बाबा व किशनपाल का काफी पुराना सम्बंध भी है। सूत्रों की मानें तो किशनपाल ने नवरात्र के दौरान अपने घर के बाहर चबूतरे पर एक माह तक चलने वाले यज्ञ का अनुष्ठान भी किया था। जिसको लेकर बाबा पूरे महीने पूजा अर्चना में लगा रहा। तंत्र मंत्र इत्यादि करने के चलते लोगों ने उसका नाम बाबा रख दिया। वहीं पकड़े गये आरोपी किशनपाल गौड़ के घर पर भी मंदिर बना हुआ है। जहां बाबा का आना जाना भी था। फिलहाल रमन की हत्या के पीछे छिपे रहस्य को पुलिस खोलने में जुटी हुई है और बीते दिन पुलिस आरोपी किशनपाल गौड़ को लेकर बाबा के घर चुरसाई भी गयी थी। जहां उससे पूछताछ की गयी।