लखीमपुर से जुड़े बसपा नेता की हत्या में नामजद ड्राइवर गुड्डन के तार

Uncategorized

कायमगंज: बसपा नेता प्रदीप जाटव हत्याकांड के अभियुक्त ड्राइवर गुड्डन की मोबाइल कॉल डिटेल में घटना के बाद हुई संदिग्ध कॉल से संबंधित मोबाइल सिम फर्जी आईडी पर ली गयी प्रतीत हो रही है। एक अन्य संदिग्ध नंबर लखीमपुर खीरी का है। उसकी भी जांच करायी जा रही है।

गौरतलब है कि 1 मई की रात बसपा नेता प्रदीप जाटव की गांव दत्तू नगला में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय मौजूद उनकी गाड़ी का ड्राइवर गुड्डन फरार हो गया। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल में घटना के बाद जिस मोबाइल पर संपर्क किया गया। उस नंबर की जांच कराने पर पता लगा कि उसकी आईडी अमर सिंह निवासी गांव बराबिकू की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह यादव ने गांव बराबिकू में जांच करायी तो अमर सिंह नाम के तीन व्यक्ति मिले। उनसे पूछताछ में पता लगा कि तीनों के पास उस नंबर की सिम नहीं है। जाहिर है कि फर्जी आईडी लगाकर सिम ली गयी है। पुलिस अब इस तथ्य को पता लगाने में जुटी है कि उक्त सिम कौन प्रयोग कर रहा था। कॉल डिटेल व ईएमआई नंबर के आधार पर इसका खुलासा होने की संभावना है। गुड्डन की तलाश में पुलिस ने कई रिश्तेदारियों व संभावित स्थानों पर छापे भी मारे, लेकिन उसका पता नहीं लगा। ड्राइवर की कॉल डिटेल में घटना के बाद एक अन्य मोबाइल पर वार्ता होना स्पष्ट हुआ। छानबीन में पता लगा कि यह नंबर लखीमपुर खीरी का है। इस नंबर के धारक की भी जांच हो रही है। मृतक प्रदीप व अभियुक्त ड्राइवर गुड्डन का लखीमपुर खीरी में भी संपर्क रहा है।