फर्रुखाबाद : अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के एक दिन पहले प्रशासन की तरफ से फतेहगढ़ स्टेडियम में विकलांगों की दौड़, मटकीफोड़ आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान नेत्रहीनों द्वारा मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता को देख मौजूद दर्शकों के आंसू छलक आये। हर कोई विकलांगों के करतबों से दंग रह गया।
ब्रह्मदत्त स्टेडियम में सुबह से ही विकलांगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। जिसमें रिक्शा दौड़, बैसाखी दौड़, नेत्रहीनों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बिना बैसाखी व पैरों के विकलांगों की रेस प्रमुख केन्द्र रहीं। १० वर्षीय बिना पैरों के राहुल ने जब बिना किसी बैसाखी इत्यादि का सहारा लेकर ऊल ऊल कर चलकर प्रतियोगिता में भागीदारी की। राहुल को देखकर हर व्यक्ति के मन में तरह तरह के विचार उमड़ना लाजमी थे। बिना पैरों के राहुल में दौड़ने के लिए जो उमंग थी वो शायद देखने लायक थी। इसी दौरान नेत्रहीनों द्वारा जब मटकी फोड़ी गयी तो बिना किसी सहारे के तुजुर्बे के बल पर नेत्रहीनों ने मटकी फोड़ दी। उनका जज्बा देखने लायक था। इस दौरान खेल अधिकारी ने विकलांगों को कम्बंल व टोपी वितरित किये।
रिप्स सिखायेगी विकलांगों को योग द्वारा विकलांगता दूर करने के गुर
फर्रुखाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस सोमवार से रेडिकल इन्सपायरिंग पब्लिक स्कूल समिति द्वारा विकलांगों को योग के द्वारा विकलांगता दूर करने के उपाय सिखाने का कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी गयी है। इस दौरान विकलांगों को उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन भी किये जायेंगे।
रिप्स के संयोजक धीरेन्द्र सिंह फौजी ने बताया कि 3 दिसम्बर को 10 बजे संस्था द्वारा आवास विकास मैदान में स्थित लकूला कृषि फार्म भोले बाबा सत्संग स्थल पर एक सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विकलांगों को विकलांगता दूर करने के लिए योग विद्या सिखायी जायेगी। इसके बाद सभी विकलांगजनों को रिप्स संस्था द्वारा सहायक उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे। विकलांगों को अपने विकलांगता प्रमाणपत्र लाना आवश्यक होगा।