विजय दिवस मनाने को पूर्व सैनिकों ने बनायी रणनीति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व सैनिक सेवा परिषद की गीतापुर फतेहगढ़ में एक बैठक हुई। बैठक में 1971 के भारत- पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय दिवस समारोह मनाने की रणनीति बनायी गयी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को समारोह से सम्बंधित जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।

जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को समारोह में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कार्यक्रम के अहम दायित्वों को वितरित किया। कैप्टन डी एस राठौर ने कहा कि हमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम में लग जाना चाहिए। महासचिव चन्द्रपाल सिंह परिहार ने जानकारी दी कि विजय दिवस समारोह 16 दिसम्बर को फर्रुखाबाद ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में मनाया जायेगा। कार्यक्रम के लिए लेफ्टिनेंट एच एस गिरी, सूबेदार मेजर चन्द्र प्रकाश मिश्र, जय सिंह यादव, विजय बहादुर सिंह, नरेश कुमार आदि ने अपने अपने सुझाव दिये। बैठक की अध्यक्षता सूबेदार मेजर महेन्द्र पाल सिंह परिहार व संचालन सूबेदार मेजर रघुनदंन प्रसाद दीक्षित ने किया।

बैठक में कैप्टन रंजीत सिंह, कैप्टन आर पी अग्निहोत्री, सूबेदार के एन सक्सेना, सूबेदार आर के वर्मा, सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान, रूप सिंह, आर के चौहान, अभय तिवारी, वीरपाल सिंह, अबधेश तिवारी, ओमप्रकाश आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।