अपराध नियंत्रित होगा, घटना के बीस मिनट में पहुंचेगी पुलिस

Uncategorized

akhilesh yadavलखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ और कानपुर में सीसीटीवी कैमरे की शुरुआत हो गई है। जल्द यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू होगी। जब लोग कैमरे की निगाह में होंगे तो उनका आचरण भी बदलेगा और अपराध पर नियंत्रण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पुलिस अच्छा कार्य कर रही है तो उसकी सराहना होनी चाहिए।

लखनऊ में माडर्न कंट्रोल रूम में स्थापित स्मार्ट सिटी सर्विलांस ‘दृष्टिÓ, नागरिक सीसीटीवी ‘नजर-एक उम्मीदÓ, ड्रोन कैमरों से नगर की निगरानी के लिए ‘एरियल सर्विलांस प्रोजेक्टÓ के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री संगीत नाटक अकादमी में विशेष पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ईमानदारी से मुकदमों का पंजीकरण करो तो विपक्ष कहता है कि अपराध बढ़ गए। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि दुनिया में कहां अपराध खत्म हो गया और किस देश में पुलिस और थाने खत्म हो गए।

अखिलेश ने कहा कि आधुनिक तकनीक से अपराध नियंत्रण के साथ ही भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकेगी। सरकार पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस बात के प्रयास हो रहे हैं कि घटना के दस-बीस मिनट के भीतर ही पुलिस मौके पर पहुंच जाए और पीडि़तों की सहायता करे। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में विशेष पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने लखनऊ में सांप्रदायिक सौहार्द तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने के लिए कई विशेष पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ पुलिस के आधुनिक नियंत्रण कक्ष को विश्वस्तरीय गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप पाए जाने पर विश्वस्तरीय आइएसओ संस्था द्वारा दिए गए ‘आइएसओ 9001-2008Ó प्रमाण पत्र का विमोचन किया।

पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सपा सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस की प्रोन्नति की, तमाम सुविधाएं दी हैं। उन्होंने डीजीपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इतने डीजीपी किसी सरकार ने नहीं बनाये, जितने हमारी सरकार ने। सेवा विस्तार भी हमारी सरकार ने दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के बिना कहीं काम नहीं चलने वाला है। हर मौके पर पुलिस की जरूरत है और सबसे ज्यादा तो गनर की मांग हो रही है।

लाकअप में कैमरा

प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने पुलिस के लिए बनाई गयी योजनाओं का ब्योरा देते हुए कहा कि 1200 करोड़ रुपये की लागत से हर थाने के लाकअप और मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा। पंडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया के कई देशों से बड़ा है और यहां चुनौतियां ज्यादा हैं। डायल 100 के लिए मुख्यमंत्री ने तीस सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और मानव शक्ति बढ़ाने के उपक्रम चल रहे हैं। एक लाख 70 हजार पुलिस बल की कमी है जिसे दूर करने का प्रयास हो रहा है। कार्यक्रम को चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, राज्य मंत्री अभिषेक मिश्र, मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, डीजीपी एके जैन और एसएसपी लखनऊ यशस्वी यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, मौलाना रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुर्रहमान वायजी समेत कई धर्मगुरू और नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर पद्मश्री कवि सुनील जोगी ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब गुदगुदाया जबकि सिने स्टार अली फजल ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने उड़ाया ड्रोन कैमरा

मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम में स्मार्ट सिटी सर्विलांस प्रोजेक्ट ‘दृष्टिÓ व नागरिक सीसीटीवी प्रोजेक्ट ‘नजर-एक उम्मीदÓ के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर राजधानीवासियों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। मुख्यमंत्री ने ड्रोन कैमरे को बारीकी से देखा और उसकी मानीटङ्क्षरग भी की। शहर की निगरानी के लिए चार ड्रोन कैमरे कंट्रोल रूम को मिले हैं। कैमरों को दिन के साथ अंधेरे में भी उपयोग किया जा सकेगा। कैमरों से वीडियो व इमेज दोनों प्रकार के डाटा रिकार्ड करके कंट्रोल रूम को भेजे जा सकेंगे।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12258219.html#sthash.RwnfgAZD.dpuf