उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में सेना की सीधी भर्ती के लिए रैली

Uncategorized

indian_army_logoलखनऊ: तेरह जिलों के युवाओं के लिए सेना में सीधी भर्ती के रास्ते खोल दिए हैं। 23 से 31 मार्च तक का रैली कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें सोल्जर जीडी, क्लर्क, टेक्नीशियन व ट्रेडमैन पद के लिए भर्ती की जायेगी। जीडी के लिए उम्र की सीमा 17 से 21 वर्ष रखी गई है जबकि बाकी पदों के लिए 17 से 23 वर्ष की उम्र होना अनिवार्य होगा।

यह भर्ती कानपुर छावनी परिषद के कैवलरी ग्राउंड में होगी। इसकी पूरी तैयारी सेना के द्वारा की जा रही है, करीब 1600 मीटर दौड़ होने के लिए मैदान को व्यवस्थित किया जा रहा है। राम नवमी के कारण 27 व 28 मार्च को रैली नहीं रहेगी, बाकी दिन युवा अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। एक अप्रैल को मेडिकल होगा, उसमें जो पास होगा उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार 23 मार्च के महोबा और चित्रकूट, 24 को उन्नाव, 25 को कानपुर नगर, 26 को लखनऊ, 29 को कानपुर देहात 30 को औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, हमीरपुर, बांदा और फतेहपुर के लिए भर्ती होगी।
f