पांचवें मोहर्रम को रामलीला परिषद उठायेगी ताजिये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुस्लिम समुदाय के हर वर्ष होने वाले मोहर्रम की तारीख नजदीक आते ही शहर मोहर्रम कमेटी की तरफ से तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गयीं हैं। जिसके चलते 16 नवम्बर से शुरू होने वाले मोहर्रम के लिए मोहर्रम कमेटी द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की मांग की। इस दौरान बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के चलते पांचवीं मोहर्रम को रामलीला परिषद द्वारा ताजिया उठाया जायेगा।

मोहर्रम कमेटी के अनुसार 16 नवम्बर को पहली मोहर्रम पर 4 बजे अस्ताने सत्तारिया फतेहगढ़ से ताजियों का जुलूस उठाकर शहर से निकलकर अस्ताने सत्तारिया वापस कोतवाली फतेहगढ़ से होता हुआ गाड़ीखाना मछलीटोला चौराहा फतेहगढ़ से सीधा दरगाह पहुंच कर समापन होगा। इसी तरह से दूसरा, तीसरा, चौथे मोहर्रम पर ताजिया निकाला जायेगा। पांचवें मोहर्रम पर रामलीला परिषद की तरफ से ताजिया उठाया जायेगा। आठवें मोहर्रम पर समय तीन बजे मछलीटोला फतेहगढ़ से जनाव मुनव्वर अव्वास साहब के मकान से शिया हजरात का मातमी जुलूस गाड़ीखाना होता हुआ कोतवाली फतेहगढ़ आकर सेन्ट्रल बैंक तिराहे से घूमता हुआ जिला अस्पताल फतेहगढ़ के पास बड़े इमामबाड़े में रात्रि 8 बजे पहुंच कर जुलूस का समापन होगा।

25 नवम्बर को दसवीं मोहर्रम पर साढ़े 11 बजे दरगाह अस्ताने सत्तारिया फतेहगढ़ से अलम ताजियों का जुलूस उठकर कोतवाली के सामने से गाढ़ीखाना होता हुआ मिलेट्री चौराहे पर पहुंचेगा। जहां पर सोताबहादुरपुर, कर्नलगंज, शीशमबाग के अलग ताजिये इकट्ठे होगे और फिर पूरा जुलूस कानपुर रोड होता हुआ पुलिस लाइन के अंदर कर्बला फतेहगढ़ पहुंचेगा। जहां पर अलम ताजियों को सुपुर्देखाक किया जायेगा।

मुहर्रम कमेटी ने जुलूस के दौरान पुलिस की व्यवस्था करने, बिजली खम्भे व तारों के अवरोध को हटवाने की जिलाधिकारी से मांग की है।