वेतन न मिलने से परेशान चतुर्थश्रेणी स्वास्थ्यकर्मी करेंगे सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की मांगों को न मानने से नाराज चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने अब सीएमओ के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की योजना बनायेंगे।

चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष यश कुमार ने कहा कि अगर उनकी मांगें न मानी गयीं तो वह अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। शनिवार 10 नवम्बर को सभी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शुक्रवार को मुख्यालय के अतिरिक्त कायमगंज, फैजबाग, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद, नबावगंज, कायमगंज, राजेपुर के कर्मचारियों ने जगह जगह नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। बीते दिन भी इसी क्रम में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के एसीपी के न लगने, बकाया एरियर का भुगतान न होने व स्थानांतरण निरस्त न किये जाने की मांगों को लेकर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी दो दिवसीय प्रदर्शन पर थे।

जिलाध्यक्ष एस कुमार ने बताया कि आंदोलन को और तेज करने के अलावा 19 नवम्बर को एक दिन का सामूहिक अवकाश किया जायेगा। जो मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालयके बाहर प्रदर्शन करने के बाद आगे की अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की योजना भी बनायी जायेगी।