बाबा के सुर बदले: प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत तौर पर बताया ईमानदार

Uncategorized

हरिद्वार। योग गुरू रामदेव के तेवर अब ढीले प़डने लगे हैं। शायद अब उन्हें सत्ता की ताकत का एहसास हो गया है। इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बिना मांगे ही माफी दे दी है।
बाबा ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई घटनाओं के लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्षमा कर दिया है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कोसने की भाषा में यह कहा, लेकिन इतिहास उन्हें इस राजनीतिक पाप के लिए क्षमा नहीं करेगा।
बाबा रामदेव ने मंगलवार को यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी पर दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रामलीला मैदान में रामदेव के खिलाफ हुई कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं था।

रामदेव ने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक ईमानदारी के बारे में अनेक लोगों के मन में अब सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, एक तरह से उन्होंने अपना पाप स्वीकार कर लिया है इसलिए मैंने उन्हें क्षमा कर दिया है।

इसके बाद प्रधानमंत्री सिंह पर तीखे प्रहार करते हुए रामदेव ने कहा, मैंने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें माफ कर दिया है, लेकिन केवल भारत का इतिहास ही नहीं, विश्व का इतिहास भी उनके द्वारा किए गए राजनीतिक पाप को माफ नहीं करेगा। इससे लोकतंत्र कलंकित हुआ है।