बहू से विवाद में नर्स ने जहर खाकर जान दी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहू से विवाद होने से गुस्साई नर्स निर्दोष मिश्रा ने जहर खाकर जान दे दी|

शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी राम शंकर की पत्नी निर्दोष ब्लाक कमालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ANM पद पर तैनात थीं| उनका आज सायं बेटे ज्ञानदीप उर्फ़ भल्लू की पत्नी मधु से इसी बात को लेकर विवाद हुआ, तभी निर्दोष ने गुस्से के कारण जहर खा लिया| जिससे उसकी मौत हो गई|

ज्ञानदीप उर्फ़ भल्लू की १८ अप्रैल २०१० को दिन दहाड़े गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी तथा उनके मामा दीपक मिश्रा उर्फ़ मल्लू को गोली मारकर घायल कर दिया गया था| सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया| पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है| महिला के परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|