कमालगंज के प्राइमरी शिक्षक ने जीते केबीसी में तीन लाख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यह पुरानी कहावत है। इसका जीता जागता सबूत कमालगंज के ग्राम भोजपुर में देखने को मिला। जहां एक प्राइमरी के शिक्षक ने कौन बनेगा करोड़पति में तीन लाख रुपये जीतकर जनपद का नाम रोशन कर दिया।

पेशे से प्राथमिक विद्यालय नबावगंज के ग्राम फरीदपुर में तैनात 35 वर्षीय शिक्षक योगेन्द्र पुत्र स्व0 नवीनचन्द्र यादव कई वर्षो। से अध्यापक के पद पर तैनात हैं। जिसने कौन बनेगा करोड़पति में तीन लाख रुपये जीतकर अपने परिवार और जनपद का नाम सुर्खियों में ला दिया। योगेन्द्र ने बताया कि 1997 में आर पी डिग्री कालेज कमालगंज में बीएससी की डिग्री हासिल की। सन 2000 में डीएवी कालेज कमालगंज से एमएससी करने के बाद योगेन्द्र ने शिक्षा की तरफ रुख किया और बरेली रुहेलखण्ड यूनीवर्सिटी से बीएड की डिग्री हासिल की। शुरू से ही दिमाग से तेज योगेन्द्र ने शिक्षा विभाग में नौकरी कर ली। पिता की मौत काफी समय पहले हो जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी योगेन्द्र के कंधों पर आ गयी। 7 सितम्बर को योगेन्द्र के जीवन में ऐसी घटना घटी जिसका उसने कभी सपने में भी वर्णन नहीं किया। 7 सितम्बर को योगेन्द्र के मोबाइल पर केबीसी की तरफ से एक मैसेज आया। पहले से ही दिमाग से तेज योगेन्द्र ने इस मैसेज का जबाव दे दिया और उसके बाद तो योगेन्द्र को शायद यकीन भी नहीं हुआ कि आखिर यह हो क्या रहा है। मोबाइल की घंटी बजी जैसे ही योगेन्द्र ने फोन आन किया उधर से आवाज आयी मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं। पहले तो योगेन्द्र इस बात को किसी की मजाक समझा लेकिन जब वाकई में उसे यह बताया गया तो योगेन्द्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीधे अमिताभ बच्चन ने योगेन्द्र के मोबाइल पर उससे कुछ प्रश्न किये। जिनका उसने सही सही उत्तर दे दिया। जिसके बाद उसने मोबाइल से ही सारे प्रश्नों का उत्तर सही सही दे दिया। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उसे तीन लाख रुपये जीतने की खुशखबरी दी। अचानक मिली दूसरी खुशखबरी से योगेन्द्र फूला नहीं समा रहा था। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लोगों ने भी उसे बधाई दी।

योगेन्द्र ने बताया कि अमिताभ बच्चन की तरफ से उसके कागजात मंगवाये गये हैं। जिनको उसने डाक द्वारा भेज दिये हैं।