36 लाख के बावजूद भी निर्माण अधर में लटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने तहसील दिवस के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर त्रिपाठी को ब्लाक कायमगंज के कुवेरपुर में बन रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया|

बीएसए के निरीक्षण के दौरान आवासीय विद्यालय का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं मिला| निरीक्षण के दौरान पाया कि आवासीय विद्यालय की अब तक बाऊंड्री बाल, लैट्रिन व किचिन का काम अधर में लटका हुआ था|

मालूम हो कि दो साल पहले कानपुर की एक संस्था द्वारा आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसके लिए इस संस्था को निर्माण कार्य के लिए ३६ लाख रुपये भी दिए गए थे| बाऊंड्री बाल बनबाने के लिए धन दूसरी संस्था को हस्तांतरित कर दिया था|

आवासीय विद्याला का निर्माण कार्य पूरा न होने की द्रष्टि से शिक्षा विभाग ने इसे अपने अधीन नहीं लिया है|