कायमगंज (फर्रुखाबाद): कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी एक युवक ने ग्रामीणों द्वारा उलाहना देने व फब्तियां कसने से क्षुब्ध होकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। झुलसी अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
मंगलवार को लगभग 2 बजे मीरपुर निवासी गिरजा शंकर पुत्र गेंदनलाल कायमगंज से अपनी जरूरत का सामान (राशन) लेकर घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में ही गांव के कुछ सिरफिरे लोग मिल गये। उन्होंने गिरजा शंकर पर उलाहना व फब्तियां कसना शुरू कर दीं। अपने ऊपर फब्तियों से क्षुब्ध गिरजाशंकर गुस्से में घर पर राशन को रखकर दारू पीने चला गया। वहां से जब नशे में धुत्त होकर लौटा तो गिरजाशंकर ने घर में रखी मिट्टी के तेल की कट्टी को अपने ऊपर छिड़क लिया और कपड़ों में आग लगा ली। यह देख वहां मौजूद अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में उसकी आग को बुझाया गया। लेकिन तब तक गिरजाशंकर बुरी तरह से झुलस कर घायल हो चुका था। घायल गिरजाशंकर को आनन फानन में कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए चिकत्सकों ने लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।