शराब के लिये ट्रेन के आगे कूदा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शराब के लिये पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो पांच बच्चों के शराबी बाप ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करली।

घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम भटकुर्री की है। भारत सिंह का 33 वर्षीय पुत्र करमेंद्र सिंह उर्फ छोटे लला शराब का आदी था। शनिवार शाम को भी वह शराब पी कर घर आया व अपनी पत्नी सुशीला से शराब के लिय और रुपये मांगे। सुशीला ने शराब के लिये पैसे देने से मना किया तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। परंतु सुशीला ने पति की धमकी को उसके नशे में होने के कारण गंभीरता से नहीं लिया। गुस्से में कामेंद्र ने रात्रि लगभग साढे नौ बजे कालिंद्री एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान दे दी। ग्राम प्रधान अमरसिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कामेंद्र की मौ से 10 वर्षीय लक्ष्मी, 8 वर्षीय अंजू, 6 वर्षीय नितिन, 4 वर्षीय रमू व एक दो माह का दुधमुंहा बेटा अनाथ हो गये।