दलित बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज सुबह सेन्ट्रल जेल के पीछे स्थित ग्राम टिकुरियन नगला में एक दलित नावालिग़ बच्ची के साथ युवक ने बलात्कार का प्रयास किया| एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई करने के आदेश दिए|

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरौआ नगला निवासी श्यामा चरन जाटव की १० वर्षीय पुत्री मीना ( परिवर्तित नाम) अपने १२ वर्षीय बड़े भाई के साथ पड़ोसी गाँव टिकुरियन नगला में घास काटने गई थी| टिकुरियन नगला निवासी वीरपाल के खेत से मीना घुईया के पत्ते तोड़ने लगी तभी वीरपाल के यहाँ रिश्तेदारी में आये युवक ने लकड़ी से बच्ची की पिटाई कर दी|

तत्पश्चात मीना को युवक ने बुरी नियत से दबोच कर खेत के अन्दर खींचा| मीना का भाई घबरा गया और भागकर घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी| मौके पर पहुंचे परिजनों को देखकर युवक वहां से फरार हो गया|

माँ गुड्डी देवी अपनी पुत्री मीना को लेकर आरोपी युवक के रिश्तेदार वीरपाल के घर शिकायत करने गई| आरोपी के वहीं मौजूद होने पर गुड्डी देवी ने कलर पकड़ना चाहा| आरोपी ने गुड्डी के साथ मारपीट कर दी और वहां से भाग गया|

पीड़ित परिजन की सूचना पर पहुंचे एसपी ओपी सागर, सीओ विनोद कुमार, इंस्पेक्टर कालूराम दोहरे फ़ोर्स के साथ सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज संतोष भारद्वाज से पूंछतांछ करने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए ग्राम टिकुरियन नगला पहुंचे| जांच-पड़ताल करने के बाद एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए|