ग्रांड फिनाले में युवाओं ने नृत्य व संगीत में दिखाया हुनर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युवा जन कल्याण समिति द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु नवभारत सभा भवन में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बीते दिनों हुए सिंगिंग आडीशन में 290 युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के जौहर बिखेरे थे। आडीशन में प्रतिभाग करने वाले चयनित छात्रों को ग्रांड फिनाले में आमंत्रित किया गया। शनिवार को हुए ग्रांड फिनाले कार्यक्रम में 81 युवाओं ने गायन व नृत्य कला में अपनी प्रतिभा दिखाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनकी पत्नी नगर पालिका चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने आइडल 2012 के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलचन्द्र बाथम ने की। निर्णायक मण्डल में जोयल मैसी, गुरुवचन सिंह, स्मिता मिश्रा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजक संजीव बाथम ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

इस दौरान म्यूजिक डायरेक्टर भोलानाथ कमल, अरुन कटियार, आशीष अग्रवाल, राजीव कुमार, सुशील कश्यप, अनुराग सक्सेना, प्रशांत यादव, गौरव, अमित, नीतेश, मो0 रफी, अनुभव लाल, रवि बाथम, अनुभव श्रीवास्तव, राजेश कुमार, धीरज कश्यप, विजय गुप्ता, रामवीर कश्यप, निर्दोश शुक्ला, दीपक मिश्रा, दिवाकर वर्मा, सचिन आदि ने व्यवस्था देखी।
वहीं कला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की छात्रा कुमारी रेनू ने प्रथम, बिलाल खान ने द्वितीय, शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अंकिता कश्यप प्रथम, अविका वर्मा, आयुषी पाराशर द्वितीय, छवि सिंह एवं कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को समिति की तरफ से पुरस्कार वितरित किये गये।