फर्जी छात्रों का निष्कासन न होने से छात्रों में रोष, प्राचार्य को हटाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बद्री विशाल कालेज में फर्जी एडमीशन लेने के मामले में बीते 10 सितम्बर को शिकायत करने के बाद हुई जांच में फर्जी शाबित होने के बावजूद छात्रों का निष्कासन न करने के मामले ने शनिवार को फिर तूल पकड़ लिया। फर्जी छात्रों की शिकायत करने वाले छात्रों ने कालेज परिसर में जमकर हंगामा किया बाद में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की व प्राचार्य को हटाने की मांग उठाई।

विदित हो कि बीते 10 सितम्बर को बीए तृतीय वर्ष के छात्र वरुण जीत सिंह ने शिकायत की थी कि छात्र गौरव सिंह ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर प्रवेश ले लिया है। जिसकी शिकायत वरुण जीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक से भी की थी तथा फर्जी छात्र को कालेज से निकालने की मांग उठायी थी। जांच के बाद छात्र गौरव सिंह के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये। लेकिन कालेज प्रशासन द्वारा फर्जी छात्र को न ही कालेज से बाहर किया गया और न ही उस पर कोई कार्यवाही की गयी।

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र वरुणजीत सिंह ने कालेज के अन्य छात्रों के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद गुस्साये छात्रों ने प्राचार्य को हटाने व फर्जी छात्रों के विरुद्व कार्यवाही की मांग को लेकर बद्री विशाल कालेज के बाहर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने छात्रों को समझाया बुझाया। बाद में फर्जी छात्रों पर कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर जाम खोल दिया।

इस दौरान संदीप यादव, वीरू यादव, पवन कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव, आशीष, अभिषेक मिश्रा आदि छात्र मौजूद रहे।