आल सोल्स चर्च की 155वीं वर्षगांठ पर प्रार्थनासभा का आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कैन्ट स्थित आल सोल्स मेमेरियल चर्चा फतेहगढ़ में चर्च की 155वीं वर्षगांठ पर आध्यात्मिक सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व प्रभु ईशु के भक्तिगीत गाये।

प्रादरी किशन मसीह की अध्यक्षता में आयोजित आल सोल्स चर्च की 155वीं वर्षगांठ पर ईशु के अनुयायियों की भारी भीड़ चर्च की प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने पहुंची। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एस के पुरी द्वारा आत्मिक उन्नति के वचन दिये गये। प्रार्थना सभा के बीच में कुछ युवतियों ने प्रभु ईशु के भक्ति गीत गाकर लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया। सभा में चारो चर्चों के पास्ट्रेट कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए। प्रभु ईशु के लिए गाये गये गीत झुन झुन नाचो रे गीत मसीह के गाओ रे गीत सन डे स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बताते चलें कि आल सोल्स मेमोरियल चर्च को 1857 की क्रांति के समय धौकल प्रसाद के परिवार सहित कुल 116 लोगों ने बलिदान दिया था। जिनकी याद में चर्च के सामने एक यादगार स्मारक बनायी गयी है। जिन शहीदों की याद में चर्च का नाम आल सोल्स रखा गया था। कार्यक्रम में प्रार्थना सभा के बाद भोज का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पादरी हेराल्ड अभिताभ, राजेन्द्र सिंह, पादरी लूथर, सचिव रोजीशन, अमित मसीह, कन्हैयालाल, कुमारी अखिल मसीह, प्रीती मसीह, डा0 पी कुजूर, जान नाक्स आदि मौजूद रहे।