समस्याओं को लेकर विकलांगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेडिकल इस्पायरिंग पब्लिक स्कूल समिति के वैनर तले विकलांगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस दौरान विकलांगों ने भरण पोषण भत्ता बढ़ाये जाने की भी मांग रखी।

विकलांगों ने कहा कि अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश के विकलांगों को भी भरण पोषण भत्ता 300 मासिक के स्थान पर 500 रुपये मासिक किया जाये। न्यूनतम आयु 18 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष करते हुए अवशेष भत्ता एरियर के रूप में दी जाये। 100 प्रतिशत विकलांगता व 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले विकलांगों को 1000 रुपये मासिक भरण पोषण भत्ता दिया जाये तथा यह भरण पोषण भत्ता लगाकर मिलता रहे।

विकलांग छात्रों को विशिष्ट छात्र का दर्जा देकर सामान्य छात्रों की अपेक्षा विशिष्ट छात्रवृत्ति प्रति कक्षा स्तर पर 4 गुनी बढ़ाकर प्रदान की जाये। मूकवधिर, नेत्रहीन एवं विकलांग छात्रों हेतु जनपद स्तर पर विशेष शिक्षकों की व्यवस्था की जाये।

शिक्षित अस्थि विकृति वाले विकलांगों को सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत तथा नेत्रहीन/मूकवधिर को 2 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कर विशिष्ट प्रोन्नति दी जाये। इन्जीनियर, डाक्टर, एकाउन्टेन्ट, विश्वविद्यालय स्तरीय, प्रशासनिक सेवाओं आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जावे। विकलांगों को रेल यात्रा की सुविधा हेतु विकलांग कोच बढ़ाकर आरक्षित किये जाने के साथ ही कोचों को इंजन के पास तथा गार्ड के पास ही सुनिश्चित किये जाये। सभी प्रकार के चुनावों में विकलांगों को 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जायें आदि मांगें रखी हैं।