कांग्रेसियों ने केजरीवाल का पुतला फूंक फिर जताया विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जहां एक तरफ सलमान व लुईस मीडिया के सवालों के भंवरजाल में फंसे होने के कारण अपने आपको किसी तरह से बेगुनाह साबित करने में जुटे हुए हैं। वहीं कांग्रेसी अपनी नेतागीरी चमकाने के लिए कोई भी मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते। जिसके चलते कांग्रेसियों ने रविवार को भी सलमान खुर्शीद के पक्ष में नारेबाजी कर केजरीवाल का पुतला फूंक दिया।

पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रिजवान अहमद ताज ने एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरधारीलाल मिश्रा ने की। जिसमें कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद को निर्दोष बताते हुए केजरीवाल के खिलाफ जमकर जहर उगला। कांग्रेसियों ने कहा कि इण्डिया अगेंस्ट करप्शन व सर्वोदय मित्र मण्डल झूठे आरोप लगाकर कानून मंत्री व उनकी पत्नी को बदनाम कर रहा है। जिसके चलते उन्होंने अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंक दिया और अस्थियों को नाले में विसर्जित कर दिया। कांग्रेसियों ने भूसा मण्डी, कोतवाली रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, स्टेट बैंक होते हुए फतेहगढ़ चौराहे पर नुक्कड़ सभा की और पुतले में आग लगा दी बाद में पुतले की जली हुई राख को नाले में विसर्जित कर दिया।

इस दौरान पुन्नी शुक्ला, अलादीन, मनोज कुमार, शिवकुमार सिंह, आदिल कामरान, रेहान अहमद, श्रीनरायन त्रिवेदी, योगेन्द्र पाण्डेय, मोहित गुप्ता, वसीमुज्जमा खां आदि मौजूद रहे।