नकली डीजल बनाने के लिए रखे 13 ड्रम मिट्टी का तेल बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में फिर से मिलावटखोर सक्रिय हो गये हैं। जहां एक ओर लिंजीगंज में फिर से मिलावटखोरों के पंख निकलना शुरू हो गये वहीं दूसरी तरफ नकली डीजल बनाने वालों ने फिर से अपना धंधा शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी द्वारा बीते तकरीबन दो माह पूर्व लिंजीगंज में छापेमारी कराकर कई मिलावटखोरों को जेल भिजवाया था लेकिन इसके बावजूद भी मिलावटखोरों का धंधा बंद नहीं हुआ। एसडीएम सदर ने आज नकली डीजल बनाने के लिए रखे 13 ड्रम मिट्टी का तेल बरामद कर लिया

जानकारी के मुताबिक थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला अमीन खां निवासी पप्पू पाण्डेय की गोदाम में अवैध रूप से मिट्टी का तेल रखे होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव के साथ फोर्स लेकर पहुंचे तो वैसे ही मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। तत्पश्चात एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ पप्पू पाण्डेय की गोदाम में घुसे तो उन्हें वहां अवैध रूप से रखा हुआ 13 ड्रम मिट्टी का तेल बरामद हुआ। जिसको पुलिस ने फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया। तेल के मालिक की तलाश की गयी। लेकिन पप्पू पाण्डेय पुलिस के हाथ नहीं लगे। वल्कि वहां पर काम कर रहा 16 वर्षीय एक किशोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पुलिस उसी से पूछताछ कर रही है।

वहीं एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा के साथ गये मऊदरवाजा थाना प्रभारी हरपाल सिंह यादव ने बताया कि तेल को कब्जे में ले लिया गया है। एसडीएम के आदेश पर तेल के मालिक पप्पू पाण्डेय पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल तेल को सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था की जा रही है।