बच्चों की पिटायी का उलाहना देने गये अभिभावक की प्रबंधक से हाथापाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पायं, बहिहारी गुरु आपने गुविंद दियो बताय। यह दोहा शायद अब आधुनिक गुरुओं पर फिट नहीं बैठ रहा। जगह जगह चल रहे प्राइवेट स्कूलों में नियुक्त शिक्षक छात्रों पर पढ़ाई से ज्यादा अपना रौब झाड़ने व उनके अंदर डर पैदा करने के लिए हर संभव कोशिश कर डालते हैं। फिर चाहे वह कोशिश बच्चों को घायल कर देने की क्यों न हो। मजे की बात तो यह है कि जब बच्चों के अभिभावक उलाहना देकर पहुंचे तो विद्यालय के प्रबंधक ने अभिभावक की शिकायत न सुनकर सीधे उससे हाथापाई शुरू कर दी।

घटियाघाट स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र रोहित पुत्र सुरेश व एक अन्य के साथ स्कूल के प्रबंधक सुनील शुक्ला के भाई ओम प्रकाश शुक्ला बच्चों की हरकतों से इतना क्षुब्ध हो गये कि वह सब मर्यादा और गुरुशिष्य की भावना ही भूल गये। उन्होंने दोनो छात्र-छात्राओं को मारा ही नहीं वल्कि एक छात्रा को तो इतना पीट दिया कि उसके कान से ही काफी खून निकलने लगा। जिसकी शिकायत छात्रों ने अपने परिजनों से की तो मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावक ने जब प्रबंधक सुनील शुक्ला से उनके शिक्षक भाई ओम प्रकाश शुक्ला की शिकायत की तो अपने भाई को हिदायत देने की बजाय उन्होंने अभिभावकों पर ही हाथापाई कर दी। प्रबंधक की इस दबंगई को देखकर मौके पर मौजूद लोग भौचक्के रह गये। लेकिन बाद में दोनो पक्षों का मामला रफादफा कर दिया गया।