बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जिलाधिकारी पवन कुमार ने अन्य राहत कार्यो के साथ ही लोगों को दवाइंया एवं टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने के दिये निर्देश।

आज जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस अंकित अग्रवाल, उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा, तहसीलदार रामजी आदि अधिकारी व राजस्व टीम के साथ शमसाबाद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव साधौसराय, जमुनियां नगला, तेजपुर, पिस्तौर, बिरियाडाढ़ा आदि गांवों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यथासंभव कोशिश कर लोगों को दवाइंया उपलब्ध कराये। साथर ही बाढ़ पीड़ितों को सूचना वाले नंबर भी दे। तथा ऐसे लोगों जो सड़क के किनारे अथवा सुरक्षित स्थानों पर आ चुके हैं उनके पीने के लिए पानी टैंकरों द्वारा भिजवाने की व्यवस्था की जाये। डीएम ने बताया कि बाढ़ में ढाईघाट के नजदीक उपयुक्त स्थान पर एक स्टीमर तथा 2 नावों के साथ 5 पीएसी के जवान तैनात कर दिये गये हैं। जो लोगों की सहायता के लिए हर वक्त तैयार होंगे। उधर उपजिलाधिकारी कायमगंज ने कंपिल क्षेत्र के गांव हैवतपुर, मिस्तनी, बहबलपुर, इकलहरा व नगला धीमर का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों, पशुओं एवं ऐसे लोगों को जो पानी में तैरना नहीं जानते उन्हें बाढ़ वाले पानी में न जाने दें।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के गांव मिस्तनी व नगला धीमर प्वाइंटों पर 5 पीएसी के जवानों को नियुक्त कर उनके लिए एक नाव तथा एक बड़ा स्टीमर उपलब्ध कराया जा चुका है। जो सूचना मिलते ही लोगों की सहायता के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेगा।