हाजी साधना के घर डकैती में किन्नर सहित तीन गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते दिनों हाजी साधना के घर डकैती डालकर उन्हें मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया था| जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिये कड़ी पे कड़ी जोड़ रही थी| घटना के लगभग एक महीने बाद पुलिस ने घटना के आरोप में साधना के चेले मुस्कान किन्नर सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया | उनके पास से कुछ नकदी व जेबरात भी बरामद हुये है|
21 जुलाई को शहर कोतवाली के पक्का पुल निवासी हाजी साधना के घर कुछ लोगों ने घुसकर पहले हाजी के साथ जमकर मारपीट क्र मरणासन्न कर दिया था| उसके बाद लाखो के जेबरात व नकदी लूट लिये गये थे| इसके बाद आरोपी फरार हो गये| पुलिस घटना को लेकर सक्रिय हुई| शुक्रवार को पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहे के निकट से मोहल्ला नारायण दास नेहरु रोड निवासी सराफा व्यापारी लक्ष्मण उर्फ़ आकाश गुप्ता पुत्र ईश्वर चन्द्र गुप्ता, मुस्कान किन्नर निवासी घुमना कोतवाली के पीछे, अमन वर्मा पुत्र मिंटू वर्मा उर्फ़ रामनरेश निवासी नाला सुमित सुमाल को गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस को उनके पास से दो चैन पीली धातु, पांच अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, दो कंगन पीली धातु, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी पायल, एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की|
पकड़े गये आरोपी लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि जल्दी ही वह जेल से रिहा हुआ था| उसकी जमानत मुस्कान किन्नर ने करायी थी| जिसमे लगभग एक लाख रूपये खर्च हो गया था|मुस्कान द्वारा लगातार रूपया देने का दबाब बनाया जा रहा था| जिसके चलते मुस्कान ने डकैती की योजना बनायी| योजना के अनुसार साधना किन्नर के घर धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया|एएसपी त्रिभुवन सिंह ने पुलिस लाइन में घटना के खुलासे की जानकारी दी| वही पुलिस लाइन में ही किन्नर पंहुच गये उन्होंने घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस को सम्मानित किया| एएसपी, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया|
समाज से बाहर होगा आरोपी किन्नर
पुलिस लाइन में पंहुचे किन्नरों ने कहा की मुस्कान ने चेला होते हुये अपने ही गुरु के घर डकैती डलबा दी| इस लिये उसे किन्नर समाज से बाहर किया जायेगा|