सफाईकर्मी ने प्रधान की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर से निकाला वेतन, मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: (जहानगंज) अभी तक रुपयों का गोलमाल करने में अफसरों व जनप्रतिनिधियों के नाम चर्चा में आते रहते थे। अपने आप में यह पहला मामला जनपद का होगा कि जब एक सफाईकर्मी ने धोखाधड़ी के साथ प्रधान की फर्जी मोहर बनवाकर अपने वेतन के पैसे निकाल लिये। जानकारी होने पर प्रधान ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी सफाईकर्मी की तलाश में जुट गयी है।
थाना जहानगंज के ग्राम न्यामतपुर ठाकुरान के प्रधान भुवनेश्वर सिंह पुत्र चन्द्रबख्श सिंह ने बताया कि वह किसी काम से बैंक गये थे। जहां ग्राम पंचायत का खाता चलता है। बाद में पता चला कि गांव के सफाईकर्मी विजय कुमार पुत्र मुन्नालाल ने बिना सफाई कार्य किये व बिना गांव के उपस्थिति दर्ज कराये तीन महीने का वेतन निकाल लिया। सफाईकर्मी ने प्रधान की एक फर्जी मोहर बनवायी और उसके हस्ताक्षर फर्जी उपस्थिति रजिस्टर में कर लिये। प्रधान की मोहर देखकर बैंक मैनेजर ने भी सफाईकर्मी का वेतन दे दिया।
प्रधान को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने घटना के सम्बंध में तहरीर थाने में दी। पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी विजय कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।