रीता के निर्विरोध निर्वाचन से प्रशासन ने ली चैन की साँस

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बढ़पुर व्लाक प्रमुख पद के लिये रीता यादव का निर्विरोध चुनाव होने के बाद से प्रशासन ने चैन की साँस ली| रीता को कल दोपहर जिलाधिकारी निर्विरोध जीत का प्रमाण पत्र सौपेगें|

बढ़पुर व्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन आयोग ने 11 अगस्त को नामाकंन व उसी दिन नामांकन पत्रों की जाँच, 12 अगस्त को उम्मीदवार का नाम वापसी, 13 अगस्त को पहले मतदान उसके बाद उसी दिन मतगणना कराये जाने की तिथि मुकर्रर की थी| जिसके बाद से प्रशासन पूरी पुस्तैदी से चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया था| बीते दिन हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद सपा नेता बॉबी यादव की भाभी व पूर्व व्लाक प्रमुख यशपाल यादव की पत्नी रीता यादव के निर्विरोध हो जाने के बाद प्रशासन ने राहत की साँस ली|

शनिवार को नामांकन वापसी की तिथि थी| जिसको लेकर भी अफसर निश्चिंत थे| एसडीएम सदर अजीत सिंह, एआरओ सुशील कुमार उत्तम व सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा विकास खंड कार्यालय में तैनात रहे| एआरओ ने बताया कि 13 अगस्त को जिलाधिकारी के द्वारा रीता यादव को निर्विरोध जीत का प्रमाण पत्र 12 बजे दोपहर दिया जायेगा|