मकर संक्राति पर पांच जिलो के माल वाहनों का रुट होगा डायवर्जन

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया गंगा स्नान के दौरान ही पड़ने वाले मकर संक्राति पर्व को देखते हुये जिले के चार पड़ोसी जिलो से आने वाले माल वाहनों का रूट डायवर्जन किये जाने के आदेश जारी किये गये है|

जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने एटा,कन्नौज,मैंनपुरी, शाहजंहापुर व हरदोई जनपद के एसपी को पत्र जारी किया है | जिसमे कहा है कि 13 जनवरी रात 12 बजे से 14 जनवरी दोपहर 12 बजे तक जनपद की तरफ आने वाले माल वाहनों ट्रक, टेंकर,डीसीएम, डम्फर ,लोडर आदि को रोंके जाने की व्यवस्था की गयी है| कन्नौज से कानपुर रोड होते हुये फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिये डायवर्ट किया जायेगा| छिबरामऊ से जहानगंज होते हुये फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को थाना जहानगंज में रोंका जायेगा| मैनपुरी से आने वाले वाहनों को मदनपुर चौकी व रोहिला तिराहे पर रोंका जायेगा| एटा से आने वाले वाहनों को अलीगंज सीमा पर रोंका जायेगा|

बरेली व शाहजंहापुर की तरफ से फ़तेहगढ़ की तरफ आने वाले वाहनों को अल्लागंज, हुल्लापुर व शाहजहाँपुर में उचित जगह रोंका जाये| वही हरदोई की तरफ से आने वाले माल वाहनों को रूपापुर व हरदोई में रोंका जाये|