फर्जी पाये गये सहकारी बैंक के संचालक को हटाया

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक में फर्जी तरह से संचालक बने रामप्रकाश को हटा दिया गया| वही अभी दो की जाँच भी चल रही है| पांच संचालक पहले ही हटाये जा चुके है|
सहकारिता कानपुर मंडल के संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक विनय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया| उन्होंने जारी आदेश में बताया की गढ़ीकला करघा वस्त्र उत्पादन सहकारी समिति खटकपुरा के द्वारा प्रेषित निर्वाचन परिणाम 30 सितम्बर 2014 के अनुसार दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक हेतु सीमा परवीन पत्नी असलम परवीन एवं दलगंजन सिंह पुत्र दिवारी लाल प्रतिनिधि के रूप में भेज गये| लेकिन रामप्रकाश पुत्र राजकुमार को इस समिति से बैंक में प्रतिनिधि के रूप में भेजे जाने का कोई प्रमाण नही मिला| जिससे चलते रामप्रकाश को संचालक के पद से तत्काल हटाये जाने के आदेश जारी किये गये|
अब तक पांच संचालक हटाये गये
बीजेपी के जिला सहकारिता प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि कुल 14 संचालकों में से पांच पूर्व में ही अबैध पाए जाने पर हटा दिए गये थे| रामप्रकाश के हटने से यह संख्या 6 हो गयी है| पता चला है कि अभी रहीश पाल यादव व प्रेम लता यादव की जाँच चल रही है| इन पर भी कार्यवाही होना तय माना जा रहा है|