देश के हर नागरिक को मिले 6000 रुपये वोटर पेंशन:भरत गांधी

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन राष्ट्रीय सामाजिक

फर्रुखाबाद:मंगलवार को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल द्वारा एक दिनी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भरत गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य वोटरों को आर्थिक आजादी देने के लिये भारत में सभी वोटरों को 6000 रुपये प्रति माह वोटर पेंशन दिलाना है। इसके लिये सिर्फ हमारी पार्टी ही विश्व की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय पार्टी है।
मंगलवार को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल द्वारा एक दिनी सम्मेलन का आयोजन सेकुँलर मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ० जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रह्मदेव आनन्द पासवान ने कहा की बीते 70 वर्षो से देश के वोटरों की भावनाओं का केबल कत्ल ही हुआ है| वोटरों से उसका हक लगातार छीना जा रहा है| देश के खजाने पर मालिक का नही वल्कि नौकरों का शासन है| अब सभी को अपने हक के लिये जागना होगा|
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के नीति निर्देशक भरत गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य वोटरों को आर्थिक आजादी देने के लिये भारत में सभी वोटरों को 6000 रूपये प्रति माह वोटर पेंशन दिलाना है। इसके लिये सिर्फ हमारी पार्टी ही विश्व की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय पार्टी है। इसके लिये उनके द्वारा 2005 में 137 सांसदों द्वारा वोटरों को आर्थिक आजादी के लिये संसद में प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसमे प्रत्येक वोटरों के बैंक खाता में वोटरशीप के नाम से सांसदों और विधायकों की तरह वेतन भत्ता दिया जाये,परन्तु संसद की कमेटी से प्रस्ताव मंजूर हो जाने के बाद भी आज 13 वर्षो बाद भी इसे रोक कर क्यों रखा गया है। इसके लिये कानून बनाना ही पड़ेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रधान,राजाराम शर्मा, बैध वीरेंद्र आर्य, ओमकार यादव, नरेश गाँधी, शकुंतला शाक्य आदि मौजूद रहे|