बीजेपी सहकारी चुनाव के प्रभारी की पत्नी निर्विरोध उपसभापति

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: सहकारी समितियों के सभापति व उपसभापती के चुनाव में पूरे दिन गहमागहमी और अफवाहों का दौर जारी रहा| लेकिन शाम तक कोई अप्रिय घटना ना होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली|
जनपद समितियों पर सभापति और उपसभापति के लिए मतदान कराया गया| राजेपुर क्षेत्र पर नजर डालें तो यहां हरसिंगपुर, फकबरपुर,कुबेरपुर,महमदगंज,बरुआ,नया गांव,पिथनापुर,गांधी,अलीगढ़ व बदनपुर में निर्विरोध सभापति व उपसभापति चुने गए। वही अमैयापुर,खंडौली,सलेमपुर में मतदान हुआ| जिसमें अमैयापुर में सुबोध,खंडौली से राधा अध्यक्ष चुनी गई| सलेमपुर से इंदु सभापति व उपसभापति रमाकांत बने| अमृतपुर क्षेत्र के अमृतपुर शशांक द्विवेदी, कुमरौर प्रभाकर त्रिवेदी, नयागाँव हुसैनपुर में सर्वेन्द्र गहलवार सभापति व अन्य उप सभापति निर्विरोध चुने गये| अमैयापुर में चुनाव हुआ जंहा सुबोध 1 मत ए चुनाव जीते|
विकासखंड मोहम्मदाबाद के खिमसेपुर उर्मिला देवी,धीरपुर में मनीष राठौर,ज्योता से ज्ञानेंद्र सिंह हरकमपुर से सरमन सिंह,नीमकरोरी से किरन देवी, सिरोली में सपा नेता जितेंद्र सिंह यादव, पुठरी में अवधेश नारायण,मोहम्मदाबाद रंजीत यादव,मेरापुर में सुशील, सकवाई से वरुण प्रताप सभापति चुने गये| कंपिल, शमसाबाद, कायमगंज कमालगंज व बढ़पुर में भी सभापति व उप सभापति के लिये मतदान कराया गया| जिसमे सहकारी चुनाव के लिये बढ़पुर के बुढनामऊ से बीजेपी के जिला प्रभारी विमल कटियार की पत्नी रीना कटियार उपाध्यक्ष व रोहित कटियार अध्यक्ष चुने गये| वही बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत की पत्नी याकूतगंज से अध्यक्ष चुनी गयी| बीजेपी के सहकारी चुनाव के प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि इस बार बीजेपी ने आधी से अधिक सीटो पर विजय हासिल की है| यह सहकारिता चुनाव में पहली बार हुआ है जब बीजेपी के प्रत्याशी इतनी बड़ी संख्या में जीते है|
सहकारी संघों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन भी तय
सहकारी समितियों का निर्वाचन निपटने के उपरांत अब सहकारी संघों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन भी तय कर दिया गया है।तीन फरवरी से अनंतिम मतदाता सूची के प्रदर्शन किया जायेगा| जिले की 20 सहकारी संघो की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन 16 फरवरी को संघ मुख्यालय पर तय किया गया है।एआर कोआपरेटिव पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 16 फरवरी को सहकारी संघ की प्रबंध समितियों के सदस्यों का निर्वाचन होने के उपरांत 17 फरवरी को सभापति और उपसभापति के लिए मतदान कराया जाएगा।