कोटेदार पर कार्यवाही को डीएम की गाड़ी घेरी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) कोटेदार पर कार्यवाही के लिये ग्रामीणों ने तहसील दिवस से जा रही जिलाधिकारी की गाड़ी को रोंक लिया| जिलाधिकारी ने कोटेदार पर जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया| तहसील दिवस में कुल 155 शिकायते आयी| जिसमे मौके पर केबल आठ का ही निस्तारण हो सका|

जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी मृगेंद्र सिंह, सीडीओ अपूर्वा दुबे ने फरियादियो की समस्या सुनी| ग्राम कुडरी निवासी कुसमलता पत्नी विमलेश ने पट्टे की भूमि पर अबैध कब्जे की शिकायत की| कुईआ निवासी कमलाम सरोज, सरोज व प्रधान सुनील , बिनीता, सुमन लता, चन्द्रवती, राखी आदि ने शिकायत कर कहा कि कोटेदार भानुप्रताप राशन वितरण नही करता है| आक्रोशित ग्रामीण शिकायत के बाद तहसील के बाहर धरने पर बैठे गये| तहसील दिवस समाप्त होने के बाद जब डीएम वापस जा रही थी| तो उनकी गाड़ी घेर ली| जिलाधिकारी ने गाड़ी से नीचे ऊतर कर शिकायत पर जाँच करा कार्यवाही करने का भरोसा दिय| ग्राम पिथनापुर की प्रधान अर्चना देवी ने शिकायत कर कहा कि कोटेदार हरिवरन की मौत हो गयी है| उनका पुत्र श्यामू कोटा चला रहा है| जिस पर जिलाधिकारी ने मतदान कराकर कोटा चयन करने के निर्देश दिये|

वही हरसिंगपुर गहरवार निवासी रीना,रोशनी, सत्यवती, सरोज वाला व निगम थे| ने शिकायत का कहा कि गाँव में 13 लोहिया आवास बने थे| जिसमे सोलर लाइट लगने थे| लेकिन सभी को अभी तक कोई सोलर नही मिला| वही जिन ग्रामीणों ने अपने निजी के पैसे से शौचालय निर्माण करा लिया| उनको अभी तक धनराशि नही मिली| डीएम ने पीडी को जाँच कर आख्या देने के निर्देश दिये|