इटावा-बरेली हाई-वे के किनारे बिजली घर का प्रस्ताव

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) सांसद मुकेश राजपूत ने अपने गोद लिये गाँव में जाकर विभिन्य योजनाओं के स्वीकृत पत्र पात्रों को वितरित किये| साथ ही उन्हें सरकार की योजना का हर लाभ दिये जाने का भरोसा दिया गया| लेकिन उनके कार्यक्रम में कोई जिला मुख्यालय का अधिकारी नही पंहुचा|
विकास खंड के ग्राम खिमसेपुर में वृद्धावस्था,विकलांग एवं विधवा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत ने कुल 190 पात्रों में से 20 को अपने हाथों से स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये| उन्होंने सरकार की योजनाओं के विषय में सभी को अवगत कराया| सांसद ने कहा कि जल्द ही मोहम्मदाबाद क्षेत्र के इटावा-बरेली हांई-वे पर जल्द एक बिजली घर का निर्माण शुरू कराया जायेगा| जिसका प्रस्ताव भेजा गया है| कार्यक्रम आयोजक अनुज राजपूत ने तलवार पगड़ी व तलवार भेट की|
इस दौरान एडीओ पंचायत विनय चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष कठेरिया, मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश, सांसद प्रतिनिधि डॉ० सूरज राजपूत,महेंद्र सिंह आदि रहे|