अर्धवार्षिक परीक्षा में दु‌र्व्यवस्था का बोलबाला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालयों में सोमबार को अर्धवार्षिक परीक्षा में दु‌र्व्यवस्था का बोलबाला दिखा। अधिकतर विद्यालयों में बिना प्रश्न पत्र तथा बिना उत्तर पुस्तिका के ही परीक्षा हो रही थी। हो कही दोपहर तक प्रश्न पत्र नही पंहुचे तो कही व्लेक वोर्ड पर परीक्षा करा दी गयी |

विकास खंड कमालगंज के प्राथमिक विधालय चौसपुर में छात्र संख्या के हिसाब से आधे ही प्रश्न पत्र पंहुचे| वही उसी विधालय की सहायक अध्यापक स्वेता बच्चो को व्लेक वोर्ड पर लिखकर पेपर करा रही थी| इसी विकास खंड के प्राथमिक विधालय नगला नट में दोपहर 12 बजे तक प्रश्न पत्र ही नही पंहुचे थे| ना ही विधालय को समय पता था की पेपर कितने बजे से शुरू होना है |

वही बीएसए अनिल कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी बागेश गोयल के साथ छापेमारी की | बढ़पुर के रमेश जनता जूनियर हाई स्कूल में छापेमारी के दौरान परीक्षा होती मिली| 169 छात्रों में कुल 149 छात्र मौके पर मिले| प्राथमिक विधालय पपियापुर में हेडमास्टर लक्ष्मी वर्मा आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र संतोष जनक ना होने पर एक दिन का वेतन अबरुद्ध कर दिया| वही मौके पर मौजूद मिली सहायक अध्यापक 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आकस्मिक अवकाश पर रही थी| लेकिन उनके भी प्रार्थना पत्र से अफसर संतुष्ट नही हुये और एक दिन का वेतन रोंकने के आदेश किये|

इसके साथ ही वाहिदपुर विधालय में 96 में से 55 छात्र मौजूद मिले|