Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअक्टूबर में 4 लाख 20 हजार बेरोजगारों को भेजा जाएगा भत्ता

अक्टूबर में 4 लाख 20 हजार बेरोजगारों को भेजा जाएगा भत्ता

प्रदेश लाखों बेरोजगारों को अक्टूबर में भत्ते की रकम उनके खाते में भेजी जाएगी। भत्ता खाते में जाने पर बेरोजगारों को भत्ते की सूचना एसएमएस से दिए जाने की व्यवस्था की गई है लेकिन अभी बेरोजगारों को एसएमएस के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके चलते बेरोजगारों के आवेदनों को जहां कंप्यूटर में फीड करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारों को ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता फार्म जमा करने की सुविधा दे दी गई है। विभाग बेरोजगारों का फार्म अस्वीकृत होने पर लिखित सूचना देने के साथ ही भत्ते की रकम बैंक खाते में भेजने पर उसकी जानकारी बेरोजगारों के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी लेकिन सेवा अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। अधिकारी इस पर बताते हैं कि एसएमएस सेवा की तैयारी पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार चेक का वितरण स्वयं करेंगे। इसके बाद बेरोजगारों को एसएमएस के जरिए सूचना भेजने का कार्य शुरू हो जाएगा। अक्टूबर में 4 लाख 20 हजार बेरोजगारों के खाते में भत्ते की रकम भेजी जानी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments