फर्रुखाबाद:(कायमगंज)|| तेज गति से जा रही डीसीएम ने कक्षा 6 के छात्र अमित को कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई| व भाई समेत तीन अन्य छात्र घायल हो गए। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के काफी प्रयास के बाबजूद भी देर शांम तक भीड़ ने शव नहीं उठने दिया। तत्पश्चात एडीएम के अश्वासन के बाद भीड़ ने शव उठने दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला निवासी तांगा चालक राकेश प्रजापति का 12 वर्षीय बेटा अमित आरडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। उसका छोटा भाई सुमित उसी के साथ स्कूल में पढ़ता है। जबकि चचेरा भाई गौरव सौरभ व बहन दीपा भी आरडी स्कूल में ही पढ़ते है। अमित और गौरव अलग अलग साइकिलों पर सवार होकर स्कूल से घर वापस लौट रहे थे।
परिजनों ने बताया कि अमित का छोटा भाई सुमित साइकिल चला रहा था। टेड़ीकोन और मीरपुर गांव के बीच पीछे से जानवार लाद कर आ रही दो डीसीएम रेसिंग कर रही थी एक डीसीएम आगे निकल गई। जबकि दूसरी डीसीएम संख्या एच आर 63 ए 6540 ने सुमित की साइकिल में टक्कर मार दी डीसीएम की टक्कर लगने पर सुमित गौरव दीपा खाई में जा गिरे जबकि अमित डीसीएम के नीचे आ गया। जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों इन ने चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया।
इस दौरान पहुंची भीड़ ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। बेटे की मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजनों का कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस शव नहीं उठा सकीं मामले की सूचना आलाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर एडीएम राजकेश्वर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा उपजिलाधिकारी डा महेन्द्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे तक हाइवे जाम रहा। एडीएम ने आश्वासन दिया कि मुख्य मंत्री सहायता कोष से दो लाख रूपये दिलाने व पटटे की जमीन के अलावा मृतक के पिता को पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। एडीएम के आश्वासन पर तीन घंटे बाद शव उठने दिया गया। जनक्रांति पार्टी के नेता पवन गौतम ने परिवार के लोगो को दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई|