साहब सेक्रेटरी मनरेगा की मजदूरी नाहीं देत़……….!!!!!!!!!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज तहसील सभागार में तहसील दिवस में एडीएम सुशील चन्द्र श्रीवास्तव के सामने ग्राम नरैनामऊ के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उनकी मनरेगा के तहत की मजदूरी का भुगतान न किये जाने की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने फरियादियों की शिकायते सुनी और एक-एक प्रार्थना पर सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को बुलाकर निस्तारण के निर्देश दिये। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने लम्बित पड़े मामलो के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये।

नरैनामऊ के मनरेगा मजदूरों ने एडीएम से शिकायत की कि साहब अभी तक सेक्रेटरी ने उनका मेहनताना नहीं दिया है। जिससे वह परेशान है। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने भी सेक्रेटरी को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। ग्राम लुधईया के प्रधान अशोक कुमार ने शिकायत की कि गांव के कुछ लोगो ने रास्ता रोक लिये जाने की शिकायत की और पैमाईश कराकर रास्ते को खाली कराने की मांग की। भगवानपुर के गांव बसौला के ओमकार पुत्र चुन्नीलाल ने शिकायत की कि उनके पैतृक खेत पर दरोगा सिंह नामक सिख द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई गौर नही किया गया।

इनाइत नगर के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में ग्राम समाज के तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की। कि किये हुए हैं। गांव के तालाब पर सफाई कार्य चल रहा है।