धनतेरस पर सजनें लगा बाजार, आफरों की भरमार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) धनतेरस से पहले ही बाजार गुलजार हो गया। सोमवार से लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी। कपड़े, आभूषण, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स सामान, साज सज्जा की दुकानों के साथ ही वाहनों की एजेंसियों पर खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। धनतेरस का बाजार रविवार से ही सजने लगा था। सोमवार को दुकानें सजी धजी नजर आईं। सुबह से ही दुकानों पर ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। लोग
दिवाली की खरीददारी के लिए बाजार में आने लगे। शाम को तो दुकानों में अच्छी खासी भीड़ खरीदारी के लिए पहुंच गई। शहर के नेहरु रोंड, लोहाई रोड़, रेलवे रोड आदि बाजारों में दिवाली पर घर को सजाने के लिए साज सज्जा की दुकानों पर लोग अनेक प्रकार के सजावट सामाग्री खरीदते दिखे। धनतेरस को लेकर सराफा बाजार और कपड़े की दुकानों पर सर्वाधिक रौनक नजर आई। बर्तन की दुकानों पर उतने ग्राहक नजर नहीं आ रहे थे, जितने कपड़े और सराफा की दुकानों पर।

शहर के ठंडी सड़क मुरारी हास्पिटल के सामने स्थित ‘इलेक्ट्रॉनिक हाउस’ की दुकान पर खरीदारों की भीड़ नजर आई। दुकान के मालिक हरमीत सिंह नें बताया कि उनकी दुकान पर ग्राहकों को खरीदारी पर विशेष ऑफर चल रहे हैं| 10 हजार की खरीददारी पर शतप्रतिशत ऑफर दिया जा रहा है| उनकी दुकान पर इलेक्ट्रानिक के साथ ही फर्नीचर का सामान भी उपलब्ध है| जो ग्राहकों को पसंद आ रहा है| उधर बात करें सराफा कारोबारियों ने आभूषणों की इस बार नई रेंज मंगा रखी है। बोले इस बार पिछले साल की अपेक्षा ग्राहक अधिक आ रहे हैं। वहीं कपड़ों की दुकानों पर लोग दोपहर से शाम तक खरीदारी करते दिखे। बाजार में कपड़ों की दुकानों पर भी रौनक रही। महिलाएं जहां साड़ी की खरीद करती दिखीं वहीं पुरुष वर्ग अपने और बच्चों के लिए कपड़े खरीद रहे थे।