फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कालेज के शिक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी गयी | पीड़ित शिक्षक नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी स्थित एक कालेज में रवि कुमार निवासी फतेहगढ़ शिक्षक है| शुक्रवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के दौरान अचानक कुछ लोगों नें रवि कुमार के साथ जमकर हाथापाई कर दी| मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| पीड़ित शिक्षक नें पुलिस को तहरीर दी| कोतवाल सचिन कुमार सिंह नें बताया कि तहरीर मिली है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
कालेज के शिक्षक के साथ हुई मारपीट
RELATED ARTICLES