Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्यूशन से घर जा रही छात्रा को नशेडी ने दबोचा

ट्यूशन से घर जा रही छात्रा को नशेडी ने दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्यूशन पढ़कर घर जा रही छात्रा को एक नशेड़ी अधेड़ नें सरेराह दबोच लिया| जिसके बाद मौके पर पंहुचे परिजनों नें उसे पकड़ लिया| भीड़ नें उसकी खातिरदारी कर पुलिस को सौंप दिया|
शहर के नाला सिम्तसुमाल निवासी एक छात्रा कोचिंग पढ़कर बापस लौट रहे थे | उसी दौरान एक अधेड़ नें शराब के नशे में उसको पीछे से पकड़ लिया | उसी दौरान छात्रा के परिजनो आदि लोगों नें मनचले नशेडी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया|

Most Popular

Recent Comments