फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका परिषद कायमगंज में अध्यक्ष पद के लिये अभिषेक (बसपा)
देवकी नंदन (सपा), सरवर हुसैन (कांग्रेस), सुभाष गुप्ता (भाजपा), आलोक गुप्ता (निर्दलीय), प्रदीप (निर्दलीय)
महेंद्र गुप्ता (निर्दलीय), रेशमा (निर्दलीय), शरद कुमार (निर्दलीय), शिवसरन (निर्दलीय), श्यामू (निर्दलीय)
सुमन (निर्दलीय) प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं| मतगणना LIVE-
प्रथम चक्र की मतगणना-
निर्दलीय प्रत्याशी शरद कुमार :1542 मत
बीजेपी प्रत्याशी सुभाष गुप्ता :1106मत
कांग्रेस प्रत्याशी सरवर हुसैन: 481 मत
द्वितीय चक्र की मतगणना-
निर्दलीय प्रत्याशी शरद कुमार 2765 मत
बीजेपी प्रत्याशी सुभाष गुप्ता :2265 मत
तृतीय चक्र की मतगणना-
निर्दलीय प्रत्याशी शरद कुमार : 4367 मत
बीजेपी प्रत्याशी सुभाष गुप्ता : 3206मत
कांग्रेस प्रत्याशी सरवर हुसैन: 1574 मत
छठवे चक्र की मतगणना-
निर्दलीय प्रत्याशी शरद कुमार : 7657 मत पाकर 1271 मतों से जीते
बीजेपी प्रत्याशी सुभाष गुप्ता : 6386 मत
कांग्रेस प्रत्याशी सरवर हुसैन: 2479 मत