फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पांच अक्टूबर को संध्या बेला में रावण का पुतला दहन किया जाएगा। कोविड के कारण पिछले दो वर्षों से रावण दहन नहीं हो पा रहा था। इस बार 55 फीट का रावण बनाया गया है। जिसका कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों के साथ दहन किया गया| रावण का वध होते ही चारो तरफ जय श्रीराम के नारे लगे| लगभग एक घंटे तक आसमान में रंगीन आतिशबाजी का सुंदर नजारा देखने को मिला। लोग आतिशबाजी के इस नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
बुधवार को शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन ग्राउंड में 55 फिट लंबा रावण और 50-50 फिट लंबे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाये गये थे| श्री रामलीला मंडल के के द्वारा चल रही रामलीला में श्रीराम विविध कला केंद्र के मटन लाल दुबे के निर्देशन में राम- रावण में घमासान युद्ध हुआ| रावण दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। रावण दहन के नजारे को देखने के लिए पूरा मैदान भरा हुआ था। यहां तक कि लोग आस-पास के भवन, सड़क आदि से इस नजारे को देख रहे थे। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त, द्विवेदी नें रावण पर तीर चलाये| सीडीओ एम अरुन्मोली, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, श्री रामलीला के अध्यक्ष लाल टंडन, मंत्री कपिल गुप्ता, डॉ० रजनी सरीन आदि मौजूद रहे|
रावण के पुतले की राख और लकड़ी ले जानें को लेकर अफरातफरी
रावण दहन के बाद उसकी जली हुई लकड़ी और राख घर ले जानें के लिये लोगों में होड़ लग गयी| रावण का पुतला जैसे ही धराशायी हुआ, भीड़ पुतले को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसमें इस्तेमाल लकड़ी लेने के लिए टूट पड़े। लकड़ी हासिल करने के लिए लोगों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। लकड़ी लेकर जा रहे लोगों ने बताया कि इसे घर में रखने से विद्वता आती है और बक्शे में रखने से धन में बरक्कत होती है।जिसको लेकर पुलिस नें काफी मसक्कत करनी पड़ी| उसके बाद भी दर्जनों लोग पुतले से लकड़ी खीच ले गये| जिसको लेकर पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी| लोगों की मान्यता है कि इस लकड़ी को घर में रखने से विद्वता आती है और धन में बरक्कत होती है।
फतेहगढ़ में कल जलेगा 40 फिट ऊंचा रावण
फतेहगढ़ रामलीला मंडल के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी का कहना है कि परेड ग्राउंड पर गुरुवार को आयोजित होने वाले दशहरे मेले में 40 फिट लंबा रावण व 35-35 फिट लंबे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले दहन किये जायेंगे।