हवन-पूजन के साथ सातनपुर मंडी में आलू की बिक्री शुरू

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:रविवार को सातनपुर मंडी में हवन पूजन के साथ आलू की खरीद शुरू कर दी गयी| इस दौरान बड़ी संख्या में आलू आढती व व्यापारी रहे| नगर मजिस्ट्रेट ने हबन में आहुति डालकर आलू बिक्री का शुभारम्भ कर दिया|
किसानों व आढ़तियों ने वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां डालीं।पं.अरविन्द चतुर्वेदी व आचार्य सर्वेश शुक्ला ने ने यज्ञ कराया। नगर मजिस्ट्रेट ने मंडी में किसानों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आलू की नई फसल आयी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों को इस पर बार आलू से मुनाफा होगा। आढ़ती सुधीर वर्मा ने बताया कि रविवार को कुल 17 कुंतल आलू की आमद हुई है| आलू 1600 रूपये कुंतल के भाव से बिक्री किया गया| लेकिन अभी औपचारिक रूप से बिक्री शुरू हो गई। फिलहाल पैकेट के हिसाब से ही बिक्री होगी। अब दिन प्रतिदिन आलू की आमद बढ़ेगी|
इस दौरान बीजेपी उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,सुरेन्द्र पाल, महावीर राजपूत,धर्मेन्द्र गुप्ता,रामबाबू कुशवाह,ब्रजकिशोर राजपूत,हरिराम पाल आदि रहे|