Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला व उसके पुत्र से मारपीट में दो संगे भाई फंसे

महिला व उसके पुत्र से मारपीट में दो संगे भाई फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) महिला और उसके पुत्र के साथ घर में घुसकर मारपीट कर जाति-सूचक गाली-गलौज करनें में दो के खिलाफ पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नरकसा कादरीगेट निवासी रजनी जाटव पत्नी सफिल नें मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि बीती रात वह 10 बजे अरविन्द व बबलू सोमवंशी पुत्र रामकुमार सोमबंशी आ गये| उन्होंने रजनी व उसके पुत्र अमन को जाति सूचक गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारनें की धमकी देते हुए फरार हो गये| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया| रजनी नें बताया कि वह अपने पुत्र के साथ मायके में ही रहती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments