Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान

छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात छात्र ने घर के कमरें में घर के कुंडे में पंखे के कुंडे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| छात्र ने खेलने कूदने की उम्र में फांसी क्यों लगायी इस राज से फिलहाल पर्दा नही उठ सका|
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला हाथा इस्लाम खां निवासी 19 वर्षीय कन्हैया पुत्र सुनील कुमार एक मोबाइल दुकान पर कार्य करता था| उसे इस वर्ष ही हाई स्कूल की परीक्षा दी थी| परिजनों ने बताया कि बीती रात वह लगभग 9:30 बजे घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरें में सोनें चला गया| सुबह लगभग 6:30 बजे बहन परी चाय देनें गयी तो देखा की कन्हैया नें कमरा ही नही खोला| परी नें अपनी मां सुनीता को जानकारी दी| सुनीता नें हाथ डालकर कमरें की कुंडी खोली तो उनके पैरों चले जमीन खिसक गयी| कन्हैया का शव पंखे के कुंडे में दुपट्टे के फंदे से झूल रहा था| मृतक के भाई अरुण नें पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद बीबीगंज चौकी इंचार्ज मुनीर खां मौके पर आ गये| उन्होंने शव का पंचनामा भरा और परिजनों की पोस्टमार्टम के लिए रजामंदी ना होनें पर शव को परिजनों को सौंप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments