Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबहनोई की मार्ग दुर्घटना में मौत, साला घायल

बहनोई की मार्ग दुर्घटना में मौत, साला घायल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) शनिवार शाम होली मिलकर लौट रहा युवक व उसका साला अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया| दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहाँ बहनोई को मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने मौके अपर आकर जाँच की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी 26 वर्षीय सोमू उर्फ सोमेन्द्र पुत्र वीरेंद्र पाल उर्फ पप्पू दिल्ली में मोबाइल कम्पनी में नौकरी करता था| होली पर वह अपने गाँव आया था| वह अपने बड़े भाई सचिन के साले विपिन पुत्र राकेश निवासी हदीदापुर के साथ बाइक से फैजबाग से कायमगंज की तरफ लौट रहे थे| उसी समय ग्राम पपड़ी के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सोमू व विपिन घायल हो गये| सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा, कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| घायलों को सीएचसी पंहुचाया गया| जिस पर चिकित्सक ने सोमू को मृत घोषित कर दिया| कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| वहीं तहरीर आनें पर मुकदमा दर्ज होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments