Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा प्रत्याशी के लिए जुटे सियासी दिग्गज

बसपा प्रत्याशी के लिए जुटे सियासी दिग्गज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा से सदर के प्रत्याशी विजय कटियार के समर्थन में अब कुर्मी समाज के लोग खुलकर खड़े नजर आनें लगे है| मंगलवार को प्रत्याशी के समर्थन में समाज के लोगों नें घर-घर दस्तक दी| कई सियासी दिग्गज भी जनसम्पर्क में नजर आये|
दरअसल बसपा के रिजर्व मतदाता के साथ ही विजय कटियार के साथ पुरानें कई सियासी धुरंधर भी समर्थन में उतरे गये है| मंगलवार को उनके भाई अजय कटियार नें बबलू कटियार व गुरदीप कटियार आदि के साथ मसेनी, धर्मनगरिया, गडरियान नगला के साथ ही अन्य गांवों में जनसम्पर्क किया| अजय कटियार नें बताया कि लोग बसपा सरकार की कानून व्यवस्था को आज याद करते है| बसपा के सुशासन को याद कर लोग लगातार हाथी पर सबार हो रहे है| उन्होंने बताया की उन्हें हर जाति वर्ग का समर्थन मिल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments