Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोविड से वृद्ध महिला नें तोड़ा दम

कोविड से वृद्ध महिला नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में आयी वृद्ध महिला की मौत हो गयी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम कृष्ण बलराम नगर निवासी वीरेंद्र सिंह यादव की 65 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी बीते 16 जनवरी घर पर फिसलकर गिर गयी थी| वह पुरानी डायबिटीज की मरीज भी थी| परिजन उन्हें उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल ले गये | जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गये| 17 जनवरी को होश कम होनें व हालत गंभीर लगनें पर परिजन इन्हे सैफई ले गये| जहाँ 18 जनवरी को श्यामा देवी की कोविड जाँच हुई| उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी| जनपद में अब तक 195 वीं मौत कोरोना के कहर से हो चुकी है| कुल सक्रिय केस 439 हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments