Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEवृद्धा के अशियानें पर बहू ने कब्जा कर पीटा

वृद्धा के अशियानें पर बहू ने कब्जा कर पीटा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वृद्ध सास को पुत्रबधू द्वारा प्रताड़ित करनें के साथ साथ उसके हिस्से की जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाते हुए उसके हिस्से के आशियाने पर करनें की कोशिश की गयी है| एतराज जतानें पर उसे बेहरहमी से मारा पीटा गया है| वरिष्ठ नागरिक जिला अनुश्रवण समिति नें प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए वृद्धा की मदद के लिए शहर कोतवाल से कार्यवाही की गुजारिश की है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरी बाग बांस मंडी निवासी स्वर्गीय रामहरी की 69 वर्षीय पत्नी वेदवती के दो बेटे थे| बड़े पुत्र की पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है| 15 वर्ष पूर्व आपसी बटवारे के तहत मकान का पिछला हिस्सा बड़े बेटे जबकि आगे के हिस्से में वह अपने छोटे बेटे के साथ रह रही हैं | जबकि बड़े बेटे रामराज की पत्नी सत्यरूपा उर्फ सोनी ने गतदिनों प्रधान,मंत्री योजना के तहत सरकारी धनराशि प्राप्त कर वृद्धा के हिस्स की जगह में निर्माण कार्य शुरू करा दिया| एतराज जाहिर करनें पर बधू नें बेरहमी से मारपीट भी की| वृद्धा नें न्याय के लिए जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य डॉ० दीपक द्विवेदी एडवोकेट से गुहार लगायी| डॉ० द्विवेदी नें शहर कोतवाल व घोड़ा नखास चौकी प्रभारी विधा सागर तिवारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की सिफारिश की है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments